Latest News

देश को आदित्य जैसे प्रगतिशील युवा नेताओं की जरूरत- संजय दत्त
By
MNT News
17-Oct-2019

- बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने आदित्य ठाकरे के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
- बीते दिनों राजनीति और चुनावी दंगल में न उतरने की बात बोलने वाले बॉलीवुड स्टार संजय दत्त अब खुलकर आदित्य ठाकरे के साथ आ गए हैं।
- संजय दत्त ने एक विडियो में कहा कि आदित्य ठाकरे राजनीति का उभरता हुआ सितारा हैं।
- संजय दत्त ने इस मौके पर शिवसेना के दिंवगत नेता बाल ठाकरे को भी याद किया है।
- संजय दत्त ने कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि आदित्य जीतें, क्योंकि देश को प्रगतिशील युवा नेताओं की जरूरत है।
यह भी पढ़े : शिवसेना एकमात्र ऐसी पार्टी, जो कहने के लिए क्षेत्रीय है, परंतु उसकी आवाज राष्ट्रीय- आदित्य ठाकरे
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 7
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know