शिवसेना एकमात्र ऐसी पार्टी, जो कहने के लिए क्षेत्रीय है, परंतु उसकी आवाज राष्ट्रीय- आदित्य ठाकरे

  • शिवसेना के युवराज यानि आदित्य ठाकरे पूरे दमखम के साथ पार्टी की ओर से पूरे महाराष्ट्र में प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
 
  • आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से उम्मीदवार हैं। ऐसा पहली बार है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतरा है। 
 
  •  उन्होंने कहा, शिवसेना देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो कहने के लिए क्षेत्रिय है, परंतु उसकी आवाज राष्ट्रीय है।
 
  • आदित्य बोले कि वरली को वह एक रोल मॉडल के रूप में विकसित करने वाले हैं । ताकि जब कोई वरली आये, तो वह कुछ अलग महसूस करे। 
 
  • उपमुख्यमंत्री बनने के विषय में उन्होंने कहा कि फिलहाल वह विधायक के रूप में ही सदन में जायेंगे  क्योंकि यदि किसी मंजिल को पाना है, तो पहले सीढ़ियां भी तो चढ़नी होगी। 
 
 यह भी पढ़े : शरद पवार ने दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के चुनावी वादे को लेकर शिवसेना का उड़ाया मज़ाक