वसुंधरा राजे पर बेनीवाल का बड़ा हमला,कहा- साइडलाइन करके ही लूंगा दम

  • बेनीवाल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ आग उगली और कहा कि वो पूरी कोशिश में लगे हुए हैं, कि वसुंधरा राजे को साइड लाइन कर दें. 
     
  • उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और उप चुनाव में हुए गठबंधन में पूरे प्रदेश की जनता ने देख लिया कि वसुंधरा राजे कहां थीं ,और अभी कहां है?
     
  • उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी पर भी निशाना साधा और कहा कि ओएसडी देवाराम सुपर सीएम हैं. कुलदीप रांका केवल नाम के हैं. उनके पास कोई सामान नहीं है. 
     
  • राठौड़ के साथ उनकी दूरियों पर भी बेनीवाल ने हमला बोला और कहा कि राठौड़ पहले वसुंधरा राजे के पैरोकार थे. इसलिए भी उनकी कम बनती थी.
     
  • उपचुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद हो सकता है कि बेनीवाल की धार सिर्फ कांग्रेस सरकार पर ही हो.लेकिन बेनीवाल अभी राजे पर हमले का कोई मौका नहीं चूक रहे.

    यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव में पैराशुट भी बन सकेंगे मेयर, सभापति और पालिकाध्यक्ष