Get Premium
गहलोत और वसुंधरा ने दी शुभकामनाएं, महिला पुलिसकर्मियों को मिली छुट्टी
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भगवान से उनकी मनोकामनाएं पूरा करते हुए सुख-समृद्धि प्रदान करने की कामना की है.
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्विटर पर असीम स्नेह व अखंड सौभाग्य के पावन पर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
- राजधानी की जयपुर पुलिस में सेवारत महिलाओं को करवा चौथ पर आधा दिन का अवकाश दिया गया है इस संबंध में डीसीपी ईस्ट और वेस्ट ने आदेश जारी किए हैं.
- महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. हर साल की भातीं इस बार भी व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा गया है.
- जयपुर में गुरुवार को रात 8 बजकर 27 मिनट पर चांद का उदय होगा. इसी समय चंद्र देव को अर्घ्य देने का शुभ समय होगा.
यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव में पैराशुट भी बन सकेंगे मेयर, सभापति और पालिकाध्यक्ष