विधानसभा चुनाव 2019 : संताल परगना सहित पूरे झारखंड में भाजपा की स्थिति खराब : हेमंत सोरेन

  • नेता प्रतिपक्ष एवं बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. 
     
  • भाजपा जात-पात के नाम पर राजनीति करती है. उनकी कथनी और करनी में अंतर है. 
     
  • श्री सोरेन ने उक्त बातें बरहेट  के पेटखासा, खैरवा समेत कई गांवों के भ्रमण के दौरान लोगों से उक्त बातें कही.
     
  • वे  ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए. हेमंत सोरेन ने कहा, संताल परगना सहित पूरे झारखंड में भाजपा की स्थिति काफी खराब है. उनके मंत्री और विधायक से लोग नाराज हैं. 

    विधानसभा चुनाव 2019 : आमलोगों की जरूरतों को मुद्दा बनायेगी आप
     
  • इसका खुलासा दिन-प्रतिदिन हो रहा है. विकास के नाम पर सिर्फ प्रचार-प्रसार हो रहा है. जमीनी हकीकत कुछ और ही है. मौके पर सांसद विजय हांसदा, प्रो नजरूल इस्लाम मौजूद थे.