विधानसभा चुनाव 2019 : आमलोगों की जरूरतों को मुद्दा बनायेगी आप

  • ईमानदार राजनीति की मुहिम तेज करने व झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ बुधवार को आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हो गया.
     
  • मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में हुए इस सम्मेलन में प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने कहा कि पार्टी इस चुनाव में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े  बुनियादी सवालों को मुद्दा बनायेगी़ .

    जन आशीर्वाद यात्रा का खर्च पार्टी उठा रही, गलत बोल रहा है झामुमो : भाजपा
     
  • आम आदमी पार्टी ने पांच साल पहले दिल्ली में ईमानदार और पारदर्शी राजनीति के प्रति जनविश्वास की जो लहर पैदा की थी, वह अब झारखंड में भी पहुंच गयी है विधानसभा चुनाव में हम एक लंबी लकीर खींचने में सफल होंगे़ .
  • उन्होंने लगातार 25 सालों तक जिसे विधानसभा में अपना प्रतिनिधि बनाये रखा, उसने शहर की बुनियादी समस्याओं और सवालों की लगातार अनदेखी की है़  रांची की जनता अब बदलाव के लिए बेचैन है़ .
  • परीक्षा नहीं लिये जाने, स्कूल-कॉलेजों में आधारभूत संरचना के ध्वस्त होने और विधि-व्यवस्था की लचर स्थिति पर चर्चा  भी हुई.

More videos

See All