Molitics Logo

कमीशनखोरी से कमाए के पैसों पर गरज रहे हैं रमन सिंह: सीएम भूपेश बघेल

  • उत्तर प्रदेश  में उप चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार सुबह रवाना हुए हैं. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 4 विधानसभा में सघन दौरा है.
     
  • उसके बाद शुक्रवार को हरियाणा का दौरा होगा. दो दिनों का दौरा कार्यक्रम बना हुआ है. यहां चुनाव प्रचार किया जाएगा.
     
  • सीएम बघेल ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  को लेकर उम्होंने एक बयान बयान भी दिया है.
     
  • बुधवार को डॉ. रमन सिंह ने जेल भेजे के मामले में साफ कहा था कि मुझे जेल भेजने का सपना सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेसी देखते हैं. कांग्रेस का ये सपना आने वाले 100 सालों में भी पूरा नहीं होगा.

    लोकसभा चुनाव में बुरी हार से डरी कांग्रेस, EVM की बजाय बैलेट से कराएगी निकाय चुनाव
     
  • उन्होंने कहा कि यह डॉ. रमन सिंह के 15 साल के कुशासन का परिणाम है. अगर पहले ये व्यवस्था होती तो आज ये स्थिति नहीं होती. व्यवस्था करने में समय जरूर लग रहा है.