news18

लोकसभा चुनाव में बुरी हार से डरी कांग्रेस, EVM की बजाय बैलेट से कराएगी निकाय चुनाव

  • छत्तीसगढ़ में ईवीएम से हुए विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बावजूद कांग्रेस का शक अब तक ईवीएम से दूर नहीं हुआ है. 
     
  • चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का डर सत्ता पक्ष को सता रहा है. इसलिए सब कैबिनेट ने बैलट पेपर से चुनाव  कराने का फैसला लिया है. 
     
  • सूबे में होने वाले 151 नगरीय निकायों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. इसमें अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं होगा.
     
  • साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव  में छत्तीसगढ़  समेत तीन राज्यों में जीत के बाद भी ईवीएम पर से कांग्रेस का शक दूर नहीं हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि नगरीय निकाय में हार के डर से कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव करने का फैसला लिया है,कि ईवीएम में कोई न कोई गड़बड़ी थी. बैलेट पेपर से चुनाव कराने में परेशानी क्या है.

    पहले अपने मुखिया को जान ले कांग्रेस, बेल पर बाहर हैं भूपेश बघेल: सांसद विजय बघेल
     
  • चुनाव पार्षदों द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं ईवीएम की बजाय बैलेट से भी इसिलिए चुनाव कराया जा रहा है. ताकि गड़बड़ी की जा सके.

More videos

See All