'अगर सावरकर को दे रहे तो गोडसे को भी दें भारत रत्न'
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नाथूराम गोडसे को भी भारत रत्न देने की बात कही है.
- ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के एक साजिशकर्ता को कैसे भारत रत्न देने के बारे में सोचा जा सकता है.
- उन्होंने कहा कि अगर आप सावरकर को दे रहे हैं तो नाथूराम गोडसे को भी भारत रत्न दें.
यह भी पढ़ें: फ़ोन-इंटरनेट बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
- असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर आप भारत रत्न देना चाहते हैं तो अल्लामा फजल ए हक खैराबादी को दें, जिन्हें काला पानी की सजा हुई थी.
- ओवैसी ने कहा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के सामने नजीर पेश करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को भारत रत्न दें, जो अंग्रेजों से लड़े और कभी माफी नहीं मांगी.