
धर्मशाला उपचुनाव: कांग्रेस ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया
- धर्मशाला उपचुनाव में पैसे बांटने के आरोप पर कांग्रेस ने शिकायत चुनाव आयोग से की है.
- शिकायत में कांग्रेस ने भाजपा के धर्मशाला उपचुनाव प्रभारी विपिन परमार पर पैसों का प्रलोभन देने पर चुनाव आयोग के कटघरे में खड़ा किया है.
- पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के उपचुनाव पर्यवेक्षक योगेश साहनी ने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.
- पैसों के प्रलोभन के साथ-साथ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के खिलाफ भी मोर्चा खोला है.
- वहीं विपिन परमार का कहना है कि उपचुनाव में कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा है तो वह ऐसे हथकंड़ों अपना रही है.
