
कांग्रेस पर आचार संहिता का उल्लंघन कर वीडियो वायरल करने का आरोप
- परिधि गृह धर्मशाला में हुए प्रकरण पर भाजपा उपचुनाव प्रभारी विपिन सिंह परमार के खिलाफ कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत की गी थी.
- अब भाजपा चुनाव कार्यालय प्रभारी चंद्रभूषण नाग ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला है.
- चंद्रभूषण नाग ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्राधिकारी से अनुमति लिए बिना परिधि गृह में इक्ट्ठे होकर नारेबाजी की.
- नाग के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी वीडियो बनाया और छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया.
- चंद्रभूषण नाग ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कांग्रेस प्रत्याशी व नेताओं के खिलाफ अफवाहें फैलाने पर कार्रवाई की जाए.
