Get Premium
दयाल प्यारी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर सीएम ने दिया बयान
- सीएम जयराम ठाकुर आज से पच्छाद के रण में हैं.
- बातचीत के दौरान पत्रकारों ने सीएम से पूछ लिया कि क्या निर्दलीय चुनाव लड़ रही दयाल प्यारी के मामले में कही चूक हुई है.
- इस पर सीएम जयराम ने जवाब दिया, “हम चाहते थे कि दयाल प्यारी पार्टी के निर्णय को स्वीकार करे, शायद उन्हें उचित नहीं लगा.”
यह भी पढ़ें: पार्टियों में उत्तराधिकारी का चलन गलत: शांता कुमार- साथ ही जयराम ने कहा कि वे पार्टी कैंडिडेट के लिए प्रचार करने जा रहे हैं तो वे दयाल प्यारी पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
- बता दें कि बीजेपी का टिकट ना मिलने से नाराज दयाल प्यारी बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.