भूपेंद्र हुड्डा की सरकार अब जेल में बनेगी: अनिल विज
- शनिवार को कैंट से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज के समक्ष कांग्रेस में 40 वर्षों से कई अहम पदों पर रहे जिला कांग्रेस शहरी पूर्व प्रधान व पंजाबी बिरादरी प्रधान दर्शन दुआ भाजपा में शामिल हुए.
- इसी के साथ चौधरी निर्मल सिंह के युवा व टीम सुरक्षा प्रमुख करण अग्रवाल ने भाजपा में शामिल होकर मंत्री विज का आशीर्वाद प्राप्त किया.
- विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार अब जेल में बनेगी.
- उन्होंने इनेलो पर भी प्रहार किया.
यह भी पढ़ें-
सोनाली फोगाट पर कुलदीप बिश्नोई का तंज, कहा- लोग काम चाहते हैं, 'टिक-टॉक' नहीं- विज ने निकलसन रोड पर जनसंपर्क अभियान के तहत चुनाव प्रचार किया.