महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मंत्री पंकजा मुंडे की चुनावी जनसभा में जमकर लगे उनके खिलाफ नारे, 6 लोग हिरासत में लिए गए
रविवार को महाराष्ट्र की ग्राम विकास व महिला बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे की प्रचार सभा में कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
वह पुणे शहर से सटे पिंपरी चिंचवाड़ में सभा को सम्बोधित कर रही थी।
इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल सभी से वाकड़ पुलिस स्टेशन में पूछताछ जारी है।
शिवसेना महायुति प्रत्याशी विधायक लक्ष्मण जगताप के प्रचार के लिए आई पंकजा मुंडे के खिलाफ स्थानीय लोगों ने रिंगरोड, अवैध निर्माणों के नियमितीकरण जैसे लंबित मामलों को उठाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और सभा में ही पंकजा से जवाब मांगने लगे।
पंकजा ने नारेबाजी करनेवालों को दूसरी पार्टियों का कार्यकर्ता बताया।