मेरे और सैलजा को जिम्मदेारी मिलते ही हवा पलट गई है, सरकार कांग्रेस की बनेगीः भूपेंद्र हुड्डा

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
  • शनिवार को नारायणगढ़ में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव से थोड़े दिन पहले कुमारी सैलजा और मुझे जिम्मेदारी मिलते ही, कांग्रेस की हवा पलट गई है.
  • हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हुड्डा नारायणगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार शैली चौधरी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे.
  • उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने किसान की लागत बढ़ा दी है और नारा देते हैं 75 पार का.
यह भी पढ़ें: इनेलो का घोषणापत्र जारी, किसानों और छोटे व्यापारियों का 10 लाख तक का कर्ज माफ का वादा
  • इनके राज में 75 पार डीजल हो गया, 75 पार प्याज हो गया. हुड्डा ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. भाजपा की तरह झूठे वायदे नहीं करते.