
हुड्डा बोले- ईमानदार कही जाने वाली सरकार में खूब बिकी हैं नौकरियां
- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ईमानदार होने का ढकोसला कर रही भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा नौकरियां बिकी हैं.
- 2014 में उन्होंने प्रदेश को प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर एक पर छोड़ा था.
- आज प्रदेश बेरोजगारी और अपराध में नंबर एक पर है. बेरोजगारी दर तो 28 प्रतिशत पर पहुंच गई जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है.
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा चीका में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अनाड़ी मुख्यमंत्री के कारण आज प्रदेश कर्ज में डूब गया है.
- प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बनते ही घोषणा पत्र को लागू करना शुरू कर देंगे और प्रदेश में 50 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी





























































