छत्तीसगढ़ में अगर है रामराज, तो CM भूपेश बघेल वापस ले लें मेरी सुरक्षा: रमन सिंह

  • महापुरुषों पर सियासत गरमाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में माननीयों की सुरक्षा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने कुछ दिन पहले अपनी सुरक्षा में कटौती करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उनके काफिले में कम गाड़ियां चलेंगी.
  • पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर सुरक्षा को लेकर भी तंज कसा था, रमन सिंह ने अब पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मुद्दे पर चैलेंज दिया है.

    BJP के राज में खत्म हो या खत्म करो का राष्ट्रवाद चलता है: सीएम भूपेश बघेल
  • पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस डॉ. रमन सिंह से जलती है, इस वजह से सुरक्षा को विषय बनाकर बयानबाजी की जा रही है.
  • मुख्यमंत्री के रमन सिंह पर किए कटाक्ष के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि पूरे रिव्यू के बाद सुरक्षा दी जाती है.