Get Premium
BJP के राज में खत्म हो या खत्म करो का राष्ट्रवाद चलता है: सीएम भूपेश बघेल
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की गांधी विचार पदयात्रा के पहले चरण का समापन गुरुवार को हुआ
- कंडेल से शुरू हुई इस 72 किलोमीटर की पदयात्रा का रायपुर के गांधी मैदान में आकर खत्म हुई. बता दें कि पदयात्रा के सातवें दिन सेजबहार से शुरू ये रैली डूंडा तक पहुंची.
दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 7वें वेतनमान के एरियर्स की दूसरी किश्त
- कांग्रेस की ये रैली सेजबहार से डूंडा, संतोषीनगर, कालीबाड़ी होते हुए गांधी मैदान पहुंची. गांधी मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित किया.
- इस दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा.
- बीजेपी प्रभावित है हिटलर के विचारधारा से, उनके राज में खत्म हो या खत्म करो का राष्ट्रवाद चलता है.