'भाजपा में नहीं चलती चौधर, यहां आने वाला प्रत्येक नेता सेवक'

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा में चौधर का काम नहीं होता, यहां तो सभी सेवक हो जाते हैं.
     
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सालों के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी ने पारदर्शी सरकार देते हुए भ्रष्टाचार और वंशवाद को जड़ से समाप्त करने का काम किया है.
     
  • जनता अब सरकार का लाइसेंस रिन्यू करेगी तो अगले पांच साल तक फिर से प्रदेश में समान विकास की बयार बह सके.
     
  • चुनावी जनसभाओं के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पांच साल के राज में उनकी सरकार ने पिछली सरकारों के राज की परिभाषा बदल दी है.
     
  • उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के लोग पार्टी व सरकारें विरासत व हिरासत से चलाते थे लेकिन हम पार्टी व सरकार शराफत से चलाते हैं.
     
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. अब तो उनके पूर्व अध्यक्ष खुलेआम आरोप लगा रहे हैं कि टिकट वितरण में 5 करोड़ रुपये तक लेकर कांग्रेस पार्टी की टिकट दी गई है.

    यह भी पढ़ें: देश को कांग्रेस मुक्त करने का फैसला कांग्रेस के अंदर के ही कुछ नेताओं का है: अशोक तंवर

More videos

See All