Get Premium
देश को कांग्रेस मुक्त करने का फैसला कांग्रेस के अंदर के ही कुछ नेताओं का है: अशोक तंवर
- तंवर ने कहा कि पहले पार्टी कार्यकर्ता को बच्चे की तरह तैयार करती है और फिर उसी को पार्टी के बड़े मगरमच्छ खा जाते हैं.
- उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसके ही शिकार हुए हैं और अभी तक की जानकारी के अनुसार पार्टी ने 22 टिकटें बेची हैं.
- उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी अलग भूमिका निभाएंगे जो भ्रष्टाचारी नेता चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें हराने के लिए ताकत लगाएंगे.
- उन्होंने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वियों का नाम लिए बिना कहा कि उनकी गर्दन की मरोड़ इस चुनाव में निकाल देंगे.
- उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त करने का फैसला कांग्रेस के अंदर के ही कुछ नेताओं का है, जो इस काम में लगे हैं.
यह भी पढ़ें: मेरा मुकाबला किसी से नहीं, ऐलनाबाद से एकतरफा जीत करूंगा हासिल: अभय चौटाला