‘अगर एक भारतीय जवान भी शहीद हुआ तो 10 दुश्मनों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा’
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत हुई है.
- उन्होंने कहा, ‘अब पूरी दुनिया जानती है कि एक जवान शहीद होगा तो 10 दुश्मन मारे जाएंगे.’
- उनका इशारा इसी साल फरवरी में पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद हुए बालाकोट हवाई हमले की ओर था.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की कठपुतली बने फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल से एनआरसी मामले में ज्यादा उम्मीद नहीं
- अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करके बड़ा काम किया है.
- उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) जैसे दलों ने इसका विरोध किया.