केंद्र सरकार की कठपुतली बने फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल से एनआरसी मामले में ज्यादा उम्मीद नहीं

  • एनआरसी से बाहर किये गए 19,06, 657 लोगो को अब फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल में 120 दिनों के भीतर अपील का वैधानिक प्रावधान किया गया है.
     
  • सरकार के गृह मंत्रालय ने 23 सितंबर 1964 को फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल ऑर्डर 1964 जारी किया था. 
     
  •  परंतु फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल का गठन यदि अन्य ट्रिब्यूनलों की भांति संसद द्वारा कानून बनाकर ही किया जाता तो ज़्यादा अच्छा रहा होता.

    यह भी पढ़ें: कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, कहा- गुनाह कबूल नहीं
     
  • फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल, जो एक अर्ध न्यायिक संस्था है और वो किसी को बाहरी और विदेशी घोषित करने के फैसले से जुड़ी है, इसका संबंध केवल एनआरसी से नहीं है. 
     
  • वहीं सरकार चाहती है कि ट्रिब्यूनल ज़्यादा लोगो को विदेशी घोषित करे.

More videos

See All