उपचुनाव को लेकर पायलट का बड़ा दावा, सच हुआ तो BJP और RLP को सीधा नुकसान
   - पायलट ने कहा है कि झुंझुनूं की मंडावा और नागौर की खींवसर दोनों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी.
  - पायलट का यह दावा सच हुआ तो इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने वाली BJP और RLP दोनों को नुकसान तय है.
  - 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में खींवसर और मंडावा दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.
  - कांग्रेस ने उपचुनाव में राजस्थान में नागौर की खींवसर सीट के लिए पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है.
  - वहीं झुंझुनूं की मंडावा सीट के लिए रीटा चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: बेटे वैभव की RCA में ताजपोशी को लेकर घिरे सीएम अशोक गहलोत, दी ये सफाई