prabhatkhabar

‘लोक कला का संरक्षण करेगी सरकार’

  • संगीत नाटक अकादमी छऊ केंद्र चंदनकियारी का पहला स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को रवींद्र भवन में मनाया गया. 
     
  • गांधीजी की 150वीं जयंती पर सभी ने स्वच्छता की शपथ ली. छऊ कलाकारों ने पदयात्रा निकाली. इसमें चंदनकियारी, सरायकेला, पुरुलिया व मयूरभंज लोक कलाकारों और अन्य नागरिकों ने हिस्सा लिया.
     
  • पदयात्रा को मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हरी झंडी दिखायी ओर यात्रा में शामिल हुए. प्रदर्शनी भी लगायी गयी.
     
  • इसका उद्घाटन मंत्री ने किया, मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा कला की सभी शैली व विधा के संरक्षण और संवर्धन के लिए कृतसंकल्प है.

    केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री का बोकारो दौरा आज
     
  • मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, केंद्र के को-ऑर्डिनेटर डॉ संजय कुमार चौधरी, अद्रकुड़ी के मुखिया विभाष महतो, मुखिया गोपाल दत्ता, चंडी चौधरी,  चिन्मय चौधर, विजय कुमार, भवेश तिवारी, आशुतोष कुमार, दिलीप जेना, गोपाल पाल उपस्थित थे.

More videos

See All