Get Premium
हुड्डा ने कहा- भाजपा सरकार ने नौकरियां परचून की दुकान में सामान की तरह बेचीं
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा राज में नौकरियां परचून की दुकान में सामान की तरह बेची गई हैं. कोई पेपर ऐसा नहीं, जो लीक न हुआ हो.
- बेरोजगारों के साथ भाजपा ने भद्दा मजाक किया है, जो बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए थे, उनको चपरासी लगा दिया. इस कारण 10वीं पास नौकरियों से वंचित रह गए.
- जब पढ़े-लिखे इंजीनियरों को नौकरी देने की बारी आई तो 80 में से सिर्फ 2 हरियाणा के और 78 बाहर के लोगों को नौकरी दे दी.
- आज हरियाणा अपराध में नंबर एक है. भाजपा सरकार के निकम्मेपन से आज हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर 1 है.
भाजपा उम्मीदवार दुड़ा राम बोले, मैं एमएलए बना तो नहीं कटेगा बाइक का चालान- हुड्डा ने बुधवार को जिला कांग्रेस भवन में कहा कि भाजपा 75 पार की बात करती है, लेकिन अबकी बार डीजल, प्याज, टमाटर 75 पार हो गया.