Get Premium
डेंगू की चपेट में आया बिहार, पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों से मिले केंद्रीय कानून मंत्री, कहा...
- बाढ़ और जलजमाव के बाद सूबे के डेंगू की चपेट में आने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बुधवार को पटना स्थित पीएमसीएच का दौरा किया.
- इस दौरान उन्होंने पीएमसीएच के सभी वार्डों का भी दौरा किया.
- केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार के डेंगू की चपेट में आने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं.
- उन्होंने बताया कि अस्पताल में 119 मामले डेंगू के सामने आये थे. इनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं.
CM नीतीश पर गिरिराज की बयानबाजी से केंद्रीय नेतृत्व नाराज, गठबंधन धर्म निभाने की दी नसीहत
- इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य मिल कर काम कर रहे हैं. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंगलवार की शाम को पटना पहुंचे हैं.