Get Premium
CM नीतीश पर गिरिराज की बयानबाजी से केंद्रीय नेतृत्व नाराज, गठबंधन धर्म निभाने की दी नसीहत
- राजधानी में बाढ़ और जलजमाव की स्थिति के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.
- इस बात पर जेडीयू ने कई बार ऐतराज भी जताया है, लेकिन वे रुकने का नाम नहीं ले रहे.
- केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें गठबंधन विरोधी बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी है.
- भारतीय जानता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को गठबंधन धर्म निभाने की भी नसीहत दी है.
पटना: दशहरा उत्सव में CM नीतीश के साथ किसी भाजपा नेता ने साझा नहीं किया मंच
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे प्राकृतिक आपदा बता रहे हैं तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए सीधे तौर पर सीएम को जिम्मेदार ठहराया. यही नहीं पूरे एनडीए की तरफ से जनता से माफी मांग उन्होंने जेडीयू की जिम्मेदारी भी तय करने की कोशिश की. इस बात पर जेडीयू की ओर से केंद्रीय नेतृत्व पर गिरिराज सिंह की बयानबाजी पर रोक लगाने की अपील की गई थी.