एनसीपी नेता अजीत पवार की फिसली जुबान, दिया विवादित बयान

  • महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मालशिरस में प्रचार सभा के दौरान सत्ताधारी गठबंधन (भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना) पर जमकर बरसे.
     
  • उन्होंने कहा कि सत्ताधारियों की पीली हो गई है, लेकिन ये अभी भी कहते हैं कि कर्ज माफी की लिस्ट तैयार नहीं हुई.
     
  • उन्होंने आगे कहा कि अब जब बहुत बारिश हुई है तो उजनी बांध का पानी किसानों के खेतों में बने तालाबों में भरा होता, लेकिन सरकार ने पानी नहीं दिया. अगर दिया होता तो इनके डॉट डॉट डॉट का क्या जाता?

    यह भी पढ़ें: पेड़ों के कातिल को इसकी कीमत चुकानी होगी: उद्धव ठाकरे
     
  • उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में 16000 किसानों ने आत्महत्या की है और ये पाप भी मौजूदा सरकार का है.
     
  • पवार ने आरोप लगाया कि बीजेपी और शिव सेना की सरकार ने सिर्फ समय निकाला है.