Get Premium
पेड़ों के कातिल को इसकी कीमत चुकानी होगी: उद्धव ठाकरे
- आरे कॉलोनी में पेड़ की कटाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.
- राज्य में सत्तारुढ़ बीजेपी की सहयोगी शिवसेना पेड़ों की कटाई का विरोध कर रही है.
- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस कटाई का विरोध करते हुए कहा कि ये जो हत्यारे अधिकारी बैठे हैं, वो पेड़ों के कातिल हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
- पार्टी के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम मेट्रो कारशेड का विरोध नहीं कर रहे. हम जगह का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से संघ का कोई लेना-देना नहीं'
- इससे पहले उद्धव ठाकरे और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे भी पेड़ों की कटाई का विरोध कर चुके हैं.