अरविंद केजरीवाल की डेनमार्क यात्रा रद्द, विदेश मंत्रालय ने नहीं दी हरी झंडी
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का डेनमार्क दौरा रद्द हो गया है.
- उन्हें मंगलवार को आठ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ डेनमार्क जाना था.
- विदेश मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल को अपना दौरा रद्द करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: सरकारी बंगला खाली नहीं कर रहे पूर्व सांसद, अब पुलिस जबरन कराएगी खाली
- बता दें, 11 अक्टूबर को यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में यह सम्मेलन होना है.
- केजरीवाल दुनिया के उन 20 नेताओं में शामिल थे, जो इस बात का प्रण लेते हैं कि लघु और दीर्घकालिक प्रतिबद्धताओं से अपने शहर को कैसे प्रदूषण मुक्त किया जाएगा.