Get Premium
खड़गे कांग्रेस को निपटा देंगे: संजय निरुपम
- मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम ने पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया.
- उन्होंने कहा कि 'खड़गे ने रविवार को चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मीटिंग बुलाई जो 15 मिनट में खत्म हो गई जिसमे किसी को बोलने नहीं दिया गया.
- निरुपम ने आगे कहा मीटिंग कि खड़गे मीटिंग में खुद बोले और निरुपम का मजाक उड़ाकर चले गए.
- बगावती तेवर अपना चुके संजय निरुपम ने आगे कहा कि दुर्भावना से ग्रस्त ऐसे महान रणनीतिकार कांग्रेस को बचाएंगे या निपटाएंगे?
यह भी पढ़ेंं: आदित्य ठाकरे को डिप्टी CM बनाने को लेकर बैकफुट पर क्यों आई शिवसेना?
- बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है.