हनी ट्रैप केस : एसआईटी चीफ ने जांच काे गाेपनीय रखने के दिए निर्देश

  • हनी ट्रैप गैंग की जांच के लिए गठित एसआईटी के चीफ राजेंद्र कुमार ने पहली बार इंदौर में अफसरों की तीन घंटे तक बंद कमरे में बैठक ली।
 
  • उन्हाेंने एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र और उनकी टीम से अब तक की पूरी प्रक्रिया जानी।
 
  • कुमार ने साफ कर दिया है कि इस जांच को गोपनीय ही रखा जाएगा।
 
  • जब तक मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव के डाटा की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कोई भी बड़ी हलचल होने की उम्मीद कम ही है।
 
  • इस केस में अब तक तीन बार एसआईटी चीफ बदले जा चुके हैं।
 
 यह भी पढ़े : पुलिस का दावा- हरभजन ही नहीं, कई बड़े अफसर हुए ब्लैकमेलिंग के शिकार

More videos

See All