पुलिस का दावा- हरभजन ही नहीं, कई बड़े अफसर हुए ब्लैकमेलिंग के शिकार

  • हनीट्रेप मामले में सेशन कोर्ट में पेश जवाब में एसआईटी ने माना है कि ब्लैकमेलिंग के शिकार अकेले सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह नहीं है।
 
  • पुलिस ने श्वेता जैन की जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया कि उसे रिहा किया गया तो वह निश्चित तौर पर अफसरों को वीडियो लीक करने की धमकी देकर सबूत नहीं देने को विवश करेगी।
 
  • हनीट्रेप की आरोपी श्वेता के  पति विजय जैन की जमानत अर्जी के विरोध में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की तरफ से पलासिया थाना प्रभारी ने जवाब पेश किया था।
 
  • पुलिस ने सेशन कोर्ट में 1 अक्टूबर को पेश जवाब में कई आपत्ति लगाई थी। इसमें श्वेता जैन के ही हनीट्रेप गैंग का मास्टरमाइंड होने का जिक्र किया है।
 
  • पुलिस का दावा है कि श्वेता कई प्रभावशाली लोगों के वीडियो से पैसा वसूलती थी। सरकारी ठेके, एनजीओ के लिए अनुदान लेती थी।
 
यह भी पढ़े : हनी ट्रैप केस : 16 दिन में चौथी जांच टीम, केस से जुड़े कंटेंट की गोपनीयता पर सवाल

 

More videos

See All