Get Premium
आरे में पेड़ कटने के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच सोमवार को करेगी सुनवाई
- मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
- सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच सुबह 10 बजे इस मामले में सुनवाई करेगी.
- रविवार को छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आरे में पेड़ों के काटे जाने के खिलाफ याचिका दायर की.
यह भी पढ़ेंं:- आरे पर शिवसेना की राजनीति सिर्फ मौके का फायदा उठाना भर है
- उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए मामले में तुरंत सुनवाई करनी चाहिए और पेड़ों के काटने पर रोक लगानी चाहिए.
- बता दें, मुंबई मेट्रो के शेड निर्माण के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है.