आरे पर शिवसेना की राजनीति सिर्फ मौके का फायदा उठाना भर है

  • मुंबई के गोरेगांव इलाके की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का लोग तगड़ा विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वाले पर्यावरणवादी कार्यकर्ता हैं - जिनकी तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी.
  • पेड़ों की कटाई का विरोध करने वालों को राजनीतिक शह मिल जाने से हौसला बुलंद हो गया है - और ये शह भी किसी और की तरफ से नहीं, बल्कि शिवसेना की ओर से मिला है.
  • विधानसभा चुनाव में अब दो हफ्ते भर का वक्त बचा है और पेड़ों की कटाई पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. विरोध कर रहे करीब 60 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनमें शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हैं.
  • उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मीडिया के सामने ये जताने की कोशिश तो की कि सब अच्छा-अच्छा है, लेकिन जल्दी ही मालूम हो गया कि सारी मुस्कुराहट दिखावे भर की रही.
यह भी पढ़ेंं:- बाल ठाकरे के सामने नतमस्तक रही बीजेपी ने शिवसेना को कैसे जूनियर बना दिया?
  • आरे में पेड़ों की कटाई के विरोध में शिवसेना ने सड़क पर उतर कर साफ कर दिया है कि शिवसेना के मन में बीजेपी की हरकतों को लेकर कितनी खीझ है. 

More videos

See All