उत्तराखंड पंचायत चुनावः पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का विरोध करने वाले MLA भी बीजेपी के राडार पर

  • पार्टी ने पंचायत चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त कई पदाधिकारियों को पदमुक्त तो कर ही दिया है अब उन्हें पार्टी से निष्कासित करने जैसे कदम भी उठाने जा रही है. 
     
  • अब संगठन की नज़र पार्टी के से कई विधायकों पर है जिनके पार्टी समर्थित प्रत्याशी (Party Supported Candidate) के ख़िलाफ़ काम करने का संदेह है.
     
  • खजान दास ने कहा कि पंचायत चुनावों में अनुशासनहीनता बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्रवाई सभी पर होगी चाहे कोई विधायक हो या कोई बड़ा नेता.
     
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी कहा कि सभी ज़िलों से रिपोर्ट मंगवाई गई है. इस मामले में पार्टी के महासचिव भी अपने स्तर पर भी काम कर रहे हैं. नज़र रखी जा रही है कि पार्टी के विरुद्ध कोई  काम तो नहीं कर रहा.
     
  • पहले हटाए गए नेताओं को बाद में पार्टी में वापस ले लिया गया है. शायद इसलिए भी चुनावों के मौके पर विद्रोह करने वाले नेताओं की संख्या बढ़ गई है.

    यह भी पढ़ें: भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊचाइंयों को छुआ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

More videos

See All