भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊचाइंयों को छुआ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • आइआइटी रुड़की के दीक्षा समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊचाईयों को छुआ है.
     
  •  चंद्रयान-2 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं.
     
  • राष्ट्रपति ने कहा कि आइआइटी अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं. संस्थानों में होने वाले शोध का लाभ आम आदमी तक पहुंचना चाहिए.
     
  • चंद्रयान-2 कि सिर्फ सॉफ्ट लैंडिंग को छोड़ दिया जाए तो पूरा अभियान सफल रहा. उन्होंने वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई दी.
     
  • इससे पहले, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह दिल्ली से विशेष विमान से देहरादून की जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे.

    यह भी पढ़ें: प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड के लिए लोगों को जागरुक होने की ज़रुरत: सीएम त्रिवेंद्र रावत

More videos

See All