प्रधानमंत्री मोदी को लिंचिंग रोकने के लिए खुला पत्र लिखना पड़ा भारी, 49 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

  • मॉब लिंचिंग के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले 49 हस्तियों के खिलाफ बीते गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई.
     
  • स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले बिहार की एक अदालत में दायर की गई याचिका पर सीजेएम सूर्यकांत तिवारी के आदेश के बाद यह प्राथमिकी दर्ज हुई है.
     
  • ओझा का आरोप है कि इन हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री मोदी की छवि को कथित तौर पर धूमिल किया.

    यह भी पढ़ें: 'डॉक्टर कफील को किसी भी मामले में नहीं मिली क्लीनचिट'
     
  • यह पत्र लिखने वालों में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, फिल्मकार मणि रत्नम, अपर्णा सेन, गायिका शुभा मुद्गल, अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा, फिल्मकार श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप सहित विभिन्न क्षेत्रों की कम से कम 49 हस्तियां शामिल थीं.
     
  • पत्र में लिखा गया था कि मुस्लिमों, दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ हो रही लिंचिंग की घटनाओं को तुरंत रोका जाना चाहिए. 

More videos

See All