'डॉक्टर कफील को किसी भी मामले में नहीं मिली क्लीनचिट'

  • गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर कफील खान की आफत फिर बढ़ सकती है.
     
  • प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि डॉक्टर कफील को शासन की तरफ से कोई क्लीनचिट नहीं दी गई है
     
  •  उन्होंने कहा कि कफील के खिलाफ 7 मामलों की जांच जारी है.

    यह भी पढ़ें: मोदी-जिनपिंग के स्वागत में लगाए जाने वाले बैनर को हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी
     
  • प्रमुख सचिव ने कहा कि अभी किसी भी विभागीय कार्रवाई में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और डॉ कफील गलत तरीके से अपनी क्लीनचिट प्रसारित करा रहे हैं. 
     
  • उन्होंने कहा कि कफील के खिलाफ सरकारी सेवा में रहते हुए सरकार विरोधी पोस्ट करने का भी केस दर्ज हुआ है. 
     
  • बता दें, बीते दिनों कफील खान ने कहा था ,'दो साल बाद क्लीन चिट मिलने से मैं खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं.'

More videos

See All