आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब सड़कों पर उतरेंगे राहुल गांधी
- महाराष्ट्र और हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने भी अब कमर कस ली है.
- इसी क्रम में राहुल गांधी भी दोनों राज्यों में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचेंगे और रोड शो व रैलियों में हिस्सा लेंगे.
- राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा में 10 से लेकर 19 अक्टूबर के बीच प्रचार अभियान में जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: 'डॉक्टर कफील को किसी भी मामले में नहीं मिली क्लीनचिट'
- इस दौरान राहुल का पूरा जोर उन इलाकों में रहेगा जहां पर पिछले चुनावों में पार्टी का खराब प्रदर्शन रहा था.
- कांग्रेस के कई अन्य स्टार प्रचारक भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ रैलियों में हिस्सा लेंगे.