गांधी जयंती पर प्रशासन ने खत्म की जम्मू में नेताओं की नजरबंदी

  • गांधीजी की जयंती के अवसर पर जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने जम्मू में कुछ नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी है.
     
  • जिन नेताओं पर से नजरबंदी हटाई गई है उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी के नेता शामिल हैं.
     
  • डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह के अलावा जिन नेताओं से नजरबंदी हटाई गई है, उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के देवेंद्र राणा और एसएस सालाथिया, कांग्रेस के रमन भल्ला और पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह के नाम शामिल हैं. 

    यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के अंतरिम अध्‍यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस की बैठकों से राहुल गांधी नदारद
     
  • धारा 370 हटाने के बाद स्थानीय पुलिस ने एहतिहात के तौर पर जम्मू में कई नेताओं को नजरबंद किया था. पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को भी नजरबंद किया गया था.
     
  • बता दें, लाल सिंह पहले जम्मू के नेता हैं, जिन्हें नजरबंद किया गया था. 

More videos

See All