सोनिया गांधी के अंतरिम अध्‍यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस की बैठकों से राहुल गांधी नदारद

  • सोनिया गांधी  के अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद राहुल गांधी ने पार्टी की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है.
     
  • मंगलवार शाम 10 जनपथ पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली में होने के बावजूद राहुल गांधी नहीं पहुंचे.
     
  •  राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य होने के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचे जबकि सुबह केरल और वायनाड की समस्याओं को लेकर केरल के सीएम से जरूर मिले.

    यह भी पढ़ें: 'प. बंगाल में बहा बीजेपी कार्यकर्ताओं का खून अगले चुनावों में रंग लाएगा'
     
  • दरअसल राहुल गांधी कांग्रेस को रिमोट कंट्रोल से चलाने के आरोपों से बचना चाहते हैं और पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं को जवाब भी देना चाहते हैं, जो उनपर मनमाने फैसले लेने के आरोप लगाते थे.
     
  • ऐसे भी कयास लगाए जा रहे कि राहुल गांधी शायद नहीं चाहते कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों का ठीकरा उनके सिर फटे. 

More videos

See All