अनुच्छेद 370 पर जवाब देने के लिए केंद्र को मिला 5 हफ्ते का समय, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 14 नवंबर को

 
  • जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370  हटाने को लेकर दायर सभी याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
     
  • संविधान बेंच ने कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने पर जवाब देने के लिए केंद्र सरकार को 5 हफ्ते का वक्त दिया है और इस मामले पर अगली सुनवाई अब 14 नबंवर को होगी.
     
  • सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कश्मीर को लेकर दायर सभी याचिकाओं को पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेज दिया है.

    यह भी पढ़ें: अब मोबाइल ऐप के जरिए कर सकेंगे खराब सामानों की शिकायत
     
  • इन याचिकाओं में कश्मीर में घाटी में नाबालिगों की कथित अवैध हिरासत का दावा करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं.
     
  • बता दें, सरकार ने 5 अगस्त को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर दिया है.

More videos

See All