बागी तंवर की 'खामोशी' बढ़ा रही है हरियाणा में कांग्रेस की मुश्किलें

  • हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद अशोक तंवर खामोश होकर हरियाणा में चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. तंवर बागी हैं, लेकिन खामोश हैं.
  • फिलहाल राज्य में तंवर की खामोशी कांग्रेस के भीतर खलबली मचाए हुए है. लिहाजा चुनाव में कांग्रेस को इसका सीधेतौर पर नुकसान हो सकता है.
  • अशोक तंवर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. राहुल गांधी तंवर पर भरोसा करते थे, लिहाजा उन्होंने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की दावेदारी को दरकिनार कर अशोक तंवर  को राज्य की कमान सौंपी...
  • लेकिन कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष के पद से हट जाने के बाद बागी हो चुके हुड्डा को तवज्जो देते हुए विधायक दल का नेता के साथ ही चुनाव समिति की कमान हुड्डा को दी गई. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को बनाया गया.
यह भी पढ़ें:- ओपी चौटाला बोले- मेरी जेल की सजा पूरी हो चुकी, अब तो डर के कारण रिहाई नहीं कर रहे
  • लेकिन इन दोनों नेताओं की जुगलबंदी ने तंवर को राज्य की राजनीति में हाशिए पर ला दिया। वहीं सोनिया ने तंवर को कोई पद नहीं दिया. लिहाजा अब तंवर नाराज हैं.

More videos

See All