Get Premium
इमरान खान दुनिया भर में कार्टून कंटेंट परोस रहे हैं : राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में शनिवार को नौसेना के बेड़े में पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी शामिल हो गया.
- इस मौके पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएन में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया.
- राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अपने भाषणों से कार्टूनिस्टों को कंटेंट मुहैया करा रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए हम कदम उठा रहे हैं, इस कदम को दुनिया भर में समर्थन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: 'इमरान ख़ान का भाषण भड़काऊ था और उनकी कही हर बात झूठ थी'
- रक्षा मंत्री ने कहा, "ये बेहद गर्व की बात है कि भारत उन चुनिंदा देशों में है जो अपनी पनडुब्बियों का निर्माण खुद कर सकता है."