'इमरान ख़ान का भाषण भड़काऊ था और उनकी कही हर बात झूठ थी'

  • भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'राइट टू रिप्लाई' के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के भाषण का जवाब दिया है.
     
  • भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा, 'इमरान ख़ान का भाषण भड़काऊ था और उनकी कही हर बात झूठ थी.'
     
  • विदिशा मैत्री ने कहा कि इमरान ख़ान ने यूनजीए में जिस तरह की बातें कहीं वो अंतरराष्ट्रीय मंच का दुरुपयोग है.

    यह भी पढ़ें: हरीश साल्वे को मिल गई 1 रुपये की फीस, सुषमा स्वराज की बेटी ने चुकाया बकाया
     
  • उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान कभी क्रिकेटर थे और 'जेंटलमेन्स गेम' में यक़ीन रखते थे, आज उनका भाषण असभ्यता की चरम सीमा तक पहुंच गया है.
     
  • बता दें, इमरान ख़ान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण में कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की तरफ़ से की गई शांति की सभी कोशिशों को नकार दिया.