रांची : विकास में पीछे छूट गये गांव : स्पीकर दिनेश उरांव

  • विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा है कि देश-दुनिया में जनसंख्या के कारण शहरों पर दबाव बढ़ा है़.
     
  • शहरीकरण ने पर्यावरण के समक्ष बड़ी चुनौती पेश की है़ , गांव से लोग पलायन कर रहे है़ं, गांव विकास में पीछे छूट गये है़ं.
     
  • श्री उरांव कंपाला (युगांडा) में आयोजित 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में बोल रहे थे़.
     
  • उन्होंने भारत के संदर्भ में कहा कि  15 वर्षों में 200 मिलियन ग्रामीणों का पलायन शहर की तरफ हो जायेगा़.  

    मायावती बोलीं, भाजपा ने फिर ईवीएम में धांधली कराके जीता चुनाव
     
  • कर ने सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा बेहतर करने और गरीबी दूर करने के उपाय भी सुझाये़  केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी़ .

More videos

See All