मायावती बोलीं, भाजपा ने फिर ईवीएम में धांधली कराके जीता चुनाव

  • हमीरपुर में विधानसभा के उपचुनाव में बसपा को करारी हार के लिए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने फिर से ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है.
     
  • उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा ने ईवीएम में धांधली करके फिर से चुनाव परिणाम को प्रभावित कर अपने पक्ष में किया है.
     
  • बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर भाजपा की नियत में खोट नहीं है तो सभी सीटों पर एक साथ उप चुनान क्यों नहीं कराया.
     
  • हमीरपुर के चुनाव परिणाम से हताश न हो, बल्कि अगले महीने होने वाले अन्य विस उपचुनाव की तैयरियों में और अधिक जोश से जुट जाएं.

    UP में अवैध बिजली कनेक्शन वैध कराने का आखिरी मौका, 4 दिन बाद शुरू होगा एक्शन: श्रीकांत शर्मा
     
  • उन्होंने कार्यकर्ताओं से ईवीएम पर भी पैनी नजर रखने को कहा है.