jagran

बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पारिवारिक संपत्ति में मिलेगा हक

  • बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में भूमि निबंधन की प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं .
     
  • जो दो अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.
     
  • नीतीश सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए नई रजिस्ट्री पॉलिसी के तहत ये फैसला किया है कि अब पारिवारिक बंटवारे में बेटियों की हकमारी नहीं होगी और पारिवारिक संपत्ति का रजिस्टर्ड बंटवारा तो करना ही होगा, साथ ही उसमें घर की बेटियों का हिस्सा भी सुरक्षित रहेगा.
     
  • पारिवारिक बंटवारे के लिए बेटियों की अब रजामंदी जरूरी होगी और अगर बेटियां पारिवारिक संपत्ति में अपनी हिस्सेदारी नहीं लेना चाहें तो उन्हें लिखित में देना होगा कि अपनी पैतृक संपत्ति में उन्हें हिस्सेदारी नहीं चाहिए.

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से नहीं 'टेररिस्तान' से बात करने में है दिक्कत'
     
  • परिवार के संपत्ति का बंटवारा कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाएगा.

More videos

See All