उत्तराखंड: औद्योगिकरण को नई दिशा देगा 27-28 को होने वाला इंडस्ट्रियल समिट

  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को होने वाली इंडस्ट्रियल समिट को लेकर जानकारी साझा की है. 
     
  • मुख्यमंत्री का कहना है कि यह समिट पिछले साल हुई इन्वेस्टमेंट समिट का फॉलोअप है.
     
  • बताया जा रहा है कि समिट में देशभर से निवेशक आएंगे, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
          यह भी पढ़ें: CM providing 50% subsidy to UTC contract buses
  • त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी है कि 11 माह में प्रदेश में अब तक 17246 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है.
     
  • बता दें कि भारतीय औद्योगिक परिसंघ और उत्तराखंड सरकार ने मिलकर यह समिट आयोजित किया है जिससे औद्योगिकीकरण कि दशा और दिशा पर मंथन हो सके.

More videos

See All